हज यात्रा को लेकर भारत और साउदी अरब के बीच हुआ समझौता,इस साल इतने लोगो को मिलेगा मौका

भारत और सऊदी अरब के बीच हज यात्रियों को लेकर समझौता हुआ है. इस साल हज के लिए भारत से 1 लाख 75 हजार 25 तीर्थयात्री सऊदी अरब जाएंगे.

महिला एवं बाल कल्याण एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन सऊदी की राजधानी में जेद्दा में हैं. उन्होंने सऊदी अरब के हज और उमरा मामलों के मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान अल रबिया के साथ द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर किए.

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार, इस संबंध में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है.

महिला एवं बाल कल्याण एवं अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और सऊदी अरब के हज एवं उमरा मामलों के मंत्री तौफ़ीक बिन फ़ौज़ान अल-रबिया ने जेद्दा में इस द्विपक्षीय हज एग्रीमेंट 2024 पर हस्ताक्षर किए.

1 लाख 75 हजार 25 में 1 लाख 40 हजार 20 सीटें भारत में हज कमेटी को आरक्षित की गई हैं, जबकि 35 हजार 5 सीटें हज ग्रुप ऑपरेटर्स के मार्फ़त जारी की जाएंगी.

भारत सरकार ने एक डिज़िटल इनिशिएटिव शुरू किया है जिससे भारतीय हज यात्रियों को सभी ज़रूरी सूचनाएं मिल सकेंगी. सऊदी अरब ने इस में पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है.

Share Now

Leave a Reply