राजस्‍थान के भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद तनाव, इंटरनेट सेवा बन्द जांच जारी

PIC-ANI

राजस्‍थान के भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद तनाव, इंटरनेट सेवा बन्द.

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर दो समुदाय में तनाव बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि एक समुदाय के युवक की दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद फिर दोनों समुदायों में विवाद बढ़ गया है. वहीं, तनाव को बढ़ता देख जिला प्रशासन ने इलाके की इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है. गुरुवार, 12 मई की सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जानकारी अनुसार,राजस्थान भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने की घटना के संबंध में FIR दर्ज़ की गई है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई बातचीत में भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर, आशीष मोदी ने बताया ,बीती रात कुछ युवकों के बीच आपसी झड़प हुई और झड़प में चाकूबाजी की घटना हुई। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है.

Share Now

Leave a Reply