बिहार में पुल के बाद अब मोबाइल टावर की हो गयी चोरी, वैन में लाद कर ले गए चोर

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में लोहे के पुल और रेल इंजन के बाद अब मोबाइल टावर चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना राजधानी पटना की है। चोरों ने जमीन मालिक से कहा कि कंपनी बंद हो गई है, इसलिए टावर हटा रहे हैं। इसके बाद चोर 3 दिन में सरेआम टावर का एक-एक हिस्सा खोलकर ले गए।

मोबाइल टावर GTPL कंपनी का है, जो पटना के गर्दनीबाग इलाके में लगा हुआ था। चोर यहां कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी बनकर आए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि चोर लगातार तीन दिन तक जिस रास्ते से टावर का एक-एक हिस्सा लेकर जा रहे थे, वहां से हम रोज गुजरते थे।

मामला राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने के यारपुर राजपुताना इलाके में एक मोबाइल टावर की चोरी का मामला सामने आया है. टावर घर की छत पर लगा था और कंपनी के कर्मी बन कर आये चोरों ने उसे खोल लिया और निकल गये. मोबाइल टावर की कीमत करीब 19 लाख बतायी जा रही है. इस संबंध में मोबाइल टावर के कर्मी ने अज्ञात के खिलाफ में गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

बताया जाता है कि यारपुर राजपुताना इलाके में स्व बद्रीनारायण सिंह की पत्नी मनमती देवी के घर पर मोबाइल टावर लगा था. मनमती देवी के बेटे विनोद सिंह के अनुसार, कुछ दिन पहले करीब 25 लोग आये और अपने आप को कंपनी का कर्मी बताया. उन लोगों के पास औजार व गैस कटर था. उन लोगों ने पूरे टावर को खोल लिया और उसे पिकअप वैन पर ले गये.

Share Now

Leave a Reply