नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी पर
ऐसे साधा निशाना…
बिहार की सियासत में नीतीश कुमार ने BJP से गठबंधन तोड़ते हुए ने 8वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल होते ही नीतीश के तेवर कड़े हो गए हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद जिस अंदाज और में बीजेपी से लेकर नरेंद्र मोदी तक पर हमले किए, उसमें भविष्य की राजनीति के संकेत मिलने लगे हैं.
शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले दो महीने से हालात ठीक नहीं थे. उन्होंने स्पष्ट किया वर्ष 2020 में वे सीएम नहीं बनना चाहते थे. लेकिन उन पर दबाव देकर सीएम बनाया गया.
वर्ष 2020 में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने जनता दल यूनाइटेड के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं की यही इच्छा थी कि बीजेपी से अलग होना ठीक है.
Those who came to power in 2014, will they be victorious in 2024? I would like all (opposition) to be united for 2024. I am not a contender for any such post (on PM post): Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/XI7BPaAA9K
— ANI (@ANI) August 10, 2022
अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के बारे में सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा- श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी, कितना प्रेम करते थे, मानते थे. हम भूल नहीं सकते. उस समय की बात ही कुछ और थी. उन्होंने नरेंद्र मोदी और बीजेपी का नाम लिए बिना कहा- 14 में जो आए, वे 24 के बाद रह पाएँगे या नहीं।
नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि बीजेपी के साथ जाने से नुक़सान हुआ है. उन्होंने कहा कि गठबंधन टूटने के लिए बीजेपी ज़िम्मेदार है. नीतीश कुमार ने कहा- हमने मज़बूती से बीजेपी का समर्थन किया था. जबकि उनकी ओर से जेडीयू को हराने की कोशिश की गई.