ब्रेकिंग: जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में फैला तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, इंटरनेट सेवा बंद

PIC- ANI

जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में फैला तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, इंटरनेट सेवा बंद.

राजस्थान के जोधपुर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था,वही बीते रात इसी तरह का एक मामला भीलवाड़ा से सामने आ गया. इसके बाद से इलाके में तनाव है और एहतियातन इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है. जानकारी अनुसार बुधवार रात एक समुदाय के दो युवकों पर हमला हुआ जिसके बाद उनकी बाइक में भी आग लगा दी गई. घटना के बाद इलाके का माहौल गरमा गया और लोग गुस्‍से में भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया सांगानेर इलाके में बीती रात एक ऐसी घटना सामने आई, जिसमें दो लोगों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जब वे खाना खा रहे थे. उनकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

घायलों को इलाज के लिए ले जाने के बाद भी शहर में तनाव कम नहीं हुआ। हालात को देखते हुए सांगानेर इलाके में 33 थानों के 150 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, गुरुवार सुबह पूरे जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया। इधर, जोधपुर में ईद पर जमकर बवाल हुआ था, जिसके बाद अभी भी शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Share Now

Leave a Reply