आज रांची में पुलिस कर्मियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में DSP प्रकाश सोय ने कहा, हमने त्योहारी सीजन के बीच शहर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया।
राजधानी में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की लगातार कोशिश की जा रही है. सांप्रदायिक सौहार्द खराब नहीं हो, इसको लेकर रांची पुलिस एक तरफ सोशल मीडिया पर नजर रखी हई है. वहीं, दूसरी ओर तनाव वाले इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों के बीच संदेश दे रही है कि राजधानी में सब कुछ ठीक है।
Jharkhand | A flag march was conducted by police personnel in Ranchi, today
We conducted a flag march to maintain a peaceful atmosphere in the city amid the festive season: Prakash Soy, DSP https://t.co/Ie5SNCa9Tu pic.twitter.com/tobjnbFV5y
— ANI (@ANI) September 28, 2022
वही इस मामले की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और मंदिर के आसपास के स्थान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ताकि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और पूजा में भय मुक्त वातावरण बनाने की पुलिस की मुहिम है।
मेन रोड इलाका तीन थाना क्षेत्रों से घिरा है. इसमें हिंदपीढ़ी थाना, कोतवाली थाना और लोअर बाजार थाना शामिल हैं. यह तीनों थाना काफी संवेदनशील माना जाता है. 10 जून को हुई हिंसा में भी यह क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ था. इससे बुधवार को रांची एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में सुजाता चौक तक पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।