एक्ट्रेस नोरा फतेही से छह घण्टे तक हुई पूछताछ,मनी लॉन्ड्रिंग और महंगे गिफ्ट पर पुछे गए ये सवाल..
दिल्ली:सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ वसूली मामले में फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) से कल दिल्ली पुलिस ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. दिल्ली पुलिस की EOW ने नोरा फतेही से यह पूछताछ की. अब 12 सिंतबर को जैकलीन से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी.
EOW ने सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में एक्ट्रेस नोरा फतेही से 6 घंटे तक पूछताछ की. कल सुबह 11 बजे से शाम 6 तक नोरा मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा में मौजूद थीं. उन्होंने अपने बयान दर्ज करवाए. ज़रूरत पड़ने पर नोरा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
इसे पढ़ें-दिशा पाटनी ने ब्रालेस होकर करवाया बोल्ड फोटोशूट, मचा दिया इंटरनेट में तहलका,देखें PIC
सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में अभियुक्त है. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. साथ ही ये भी आरोप है कि उन्होंने नोरा फ़तेही और जैकलीन फर्नांडीज़ को महंगे तोहफ़े दिए हैं.
नोरा फतेही से पूछताछ के दौरान सुकेश चंद्रशेखर और उनके तोहफ़ों को लेकर करीब 50 सवाल पूछे गए. उनसे रात आठ बजे तक पूछताछ हुई.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उनसे पूछा गया कि कौन से तोहफ़े मिले, वो किससे बात करती थीं, वो सुकेश और उनकी पत्नी से कहां मिलीं.
कुछ और सवालों के जवाब में नोरा ने बताया कि उनका जैकलीन फर्नांडीज़ से कोई संबंध नहीं है और दोनों अभिनेत्रियों की सुकेश चंद्रशेखर से अलग-अलग बात होती थी.
आर्थिक अपराध शाखा के स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने कहा, “हमने कल नोरा फतेही को बुलाया था. सुकेश के जेल से चलाए जा रहे आपराधिक सिंडिकेट से जुड़े लोगों को लेकर सवाल पूछे गए ताकि मामले को मज़बूत किया जा सके. उनसे लगभग छह घंटों तक पूछताछ हुई.”
इसे पढ़ें-करीना कपूर ने शेयर कर दी ऐसी फोटोज़ देखते ही लोग हुए हैरान कर रहें ऐसे ऐसे कमेंट, देखे PIC
उन्होंने कहा, “उन्होंने सहयोग किया लेकिन कुछ सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. हम उन्हें आगे भी बुला सकते हैं. मुख्य साज़िश से जुड़े लिंक और लोगों का पता लगाने के लिए जांच हो रही है. इसकी भी जांच हो रही है कि क्या तोहफ़े लेने वाले भी इस साज़िश के बारे में जानते थे या उसमें शामिल थे.”
Nora Fatehi says she didn't know that the event where she was invited to in Chennai had links to this crime syndicate. But everything will have to be seen, how were the car & gifts that she had received used. We'll reach a conclusion only with a proper probe: Spl CP, Crime/EoW pic.twitter.com/PvhinxxSMC
— ANI (@ANI) September 3, 2022
रविंद्र यादव ने एएनआई को बताया, “नोरा फ़तेही ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि चेन्नई में उन्हें जिस ईवेंट के लिए बुलाया गया है वो इस अपराध सिंडिकेट से जुड़ा है. लेकिन, सबकुछ देखना होगा कि जो कार और तोहफ़े उन्हें मिले हैं वो कहां इस्तेमाल किए गए हैं. पूरी जांच के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे.”
Nora Fatehi says she didn't know that the event where she was invited to in Chennai had links to this crime syndicate. But everything will have to be seen, how were the car & gifts that she had received used. We'll reach a conclusion only with a proper probe: Spl CP, Crime/EoW pic.twitter.com/PvhinxxSMC
— ANI (@ANI) September 3, 2022
एएनआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि नोरा फ़तेही से चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल से परिचय कराया था जिन्हें बाद में इसी मामले में गिरफ़्तार कर लिया गया.
अधिकारी ने बताया, “वो (पत्नी) एक मैनेजर के ज़रिए नोरा से मिलीं और बाद में दोनों और नज़दीक आ गई. चंद्रशेखर ने नोरा को बीएमडब्लूय कार, महंगे फ़ोन और अन्य तोहफ़े भी दिए. नोरा ने इस बात की जानकारी होने से इनकार किया है कि चंद्रशेखर जेल में थे और किसी अपराध के तहत तोहफ़े दिए जा रहे थे.”
इसे पढ़ें-सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा, नौकरी का झांसा देकर कराते थे ये काम…
तेजस्वी यादव के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड RJD ने जारी किया मोबाइल नम्बर ,कहा झांसे में न आये