गढ़वा// ACB ने गढ़वा में कार्यवाही की है जिसमे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कैशियर को 8 हजार रुपये घुस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बड़ा बाबू त्रिलोचन प्रसाद को उनके कार्यालय में योजना में आठ हजार घुस लेते किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार उड़सुग्गी में पानी टावर की योजना में भुगतान को लेकर घुस मांगा जा रहा था। शिकायतकर्ता के शिकायत पर एसीबी की टीम ने की कार्यवाई।