लड़की को “आइटम” कहना एक युवक को पड़ गया भारी, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

देश में आए दिन लड़कियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म आदि के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे ही एक यौन उत्पीड़न के मामले में मुंबई डिंडोशी सत्र अदालत ने आरोपी शख्स को सजा सुनाई है। मोहम्मद अबरार खान पर आरोप है कि वह एक नाबालिग को ‘आइटम’ कहकर संबोधित करता था। सात साल पुराने इस मामले में अदालत ने आरोपी को डेढ़ साल कैद की सजा सुनाई है।

कोर्ट ने कहा ‘किसी भी तरह से संबंधित नहीं होने और किसी भी तरह के रिश्ते में नहीं होने के बावजूद शख्स ने जिस तरह का काम किया, वह पूरी तरह से अनुचित था. आमतौर पर लड़के ‘आइटम’ शब्द का इस्तेमाल लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने के लिए करते हैं.

नेहा शर्मा ने की बोल्डनेस की हदें पार शर्ट के बटन खोल कराया फोटोशूट दिए ऐसे पोज़,देखे Photos

कोर्ट ने मामले में शख्स को कम सजा सुनाने के अनुरोध से इनकार करते हुए कहा कि शख्स द्वारा की गई हड़कत किसी भी तरह से मान्य नहीं है. इस मामले में इससे पहले बोरीवली की कोर्ट ने सात साल पुराने मामले में 20 अक्टूबर को अपने फैसले में कहा था कि किसी भी लड़की को संबोधित करने के लिए ‘आइटम’ शब्द का इस्तेमाल स्वाभाविक रूप से अपमानजनक है.

बताया जा रहा कि यह घटना 14 जुलाई 2015 की घटना के बाद लड़की और उसके माता-पिता पुलिस के पास गए. इस दिन दोपहर लगभग 1.30 बजे उनकी बेटी किसी काम से स्कूल गई थी, जब वह 2.10 बजे लौट रही थी तो अबरार उसके पीछे आया, उसके बाल खींचे और कहा ‘क्या आइटम किधर जा रही हो’.

दिशा पाटनी ने ब्रालेस होकर करवाया बोल्ड फोटोशूट, मचा दिया इंटरनेट में तहलका,देखें PIC

स्टोइनिस ने रचा इतिहास जड़ दिया सबसे तेज अर्धशतक,बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड देखें video

Share Now

Leave a Reply