एक युवक ने 1-1 के सिक्के जमा कर बाइक लेने पहुंचा शोरूम,गिनने में लग गए इतने समय

तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले इस युवक ने 2.6 लाख रुपये देकर अपनी पसंद की बजाज कंपनी की बाइक खरीदी है. युवक का नाम बुबाती वी है. बीसीए ग्रेजुएट बुबाती वी ने इतनी बड़ी रकम का भुगतान एक रुपया के सिक्का में किया. जी हां. 2 लाख 60 हजार सिक्के देकर उसने एक बाइक खरीदी.

वहीं जब युवक ने सिक्के दिए गिनने के लिए तो शोरूम के मैनेजर ने बताया कि शोरूम के स्टाफ को सिक्कों की गिनती करने में 10 घंटे लग गये. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बुबाती बीसीए ग्रेजुएट है. एक प्राइवेट कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता है.

इसे देख कर लोग हैरान भी हो रहे है,वहीं सोशल मीडिया को जब इसका पता चला, तो कई लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे है. किसी ने पूछा कि यह शख्स क्या काम करता था कि उसे हर दिन 237 सिक्के मिल रहे थे. एक यूजर ने कहा कि उसने बैंक में बाइक डीलर को पैसे दिये, अब डीलर पूरा पैसा लेकर बैंक में जायेगा. इतने सिक्के की गिनती अब बैंक करेगा. बड़ा मजाक है!

Share Now

Leave a Reply