एक छोटी सी फेक न्यूज़ पूरे देश में खड़ा कर देती है बवाल, PM मोदी ने दी ये हिदायत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के गृह मंत्रियों के साथ चर्चा करते हुए कहा है कि फ़ेक न्यूज़ बहुत बड़ा खतरा है.

पीएम मोदी ने कहा, “एक छोटी सी फे़क न्यूज़ पूरे देश में बड़ा बवाल खड़ा कर देती है. लोगों को हमें एजुकेट करते रहना होगा कि कोई भी चीज़ आती है तो उसको फॉरवर्ड करने से पहले, मानने से पहले वैरिफाई करें.”

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि देश में पुलिस कर्मियों की एक जैसी वर्दी होने पर विचार होना चाहिए.

उन्होंने कहा, “इस देश में एक राष्ट्र, एक वर्दी का विचार शायद मूर्त रूप ले ले, या शायद न ले सके. शायद इसमें पांच, पचास या सौ साल लग सकते हैं. लेकिन इस पर विचार करना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “कानून व्यवस्था बनाए रखना एक चौबीसों घंटे वाला काम है लेकिन किसी भी काम में ये भी आवश्यक है कि हम निरंतर प्रक्रियाओं में सुधार करते चलें, उन्हें आधुनिक बनाते चलें.

साइबर क्राइम हो या फिर ड्रोन टेक्नोलॉजी का हथियारों और ड्रग्स तस्करी में उपयोग, इनके लिए हमें नई टेक्नोलॉजी पर काम करते रहना होगा. स्मार्ट टेक्नोलॉजी से कानून-व्यवस्था को स्मार्ट बना पाना संभव होगा.”

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज वैश्विक स्तर पर भारत जितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से भारत की चुनौतियां भी बढ़ने वाली हैं, विश्व की बहुत सारी ताकतें होंगी, जो नहीं चाहेगी कि उनके देश के संदर्भ में भारत सामर्थ्यवान बने.’

टीम इंडिया के जीत के बाद इमोशनल हुए विराट,कप्तान रोहित खुशी से झूम उठे देखे Video

Share Now

Leave a Reply