मायके गयी दो बच्चों की मां के साथ फरार हुए एक व्यक्ति,पति ने बताई पूरी बात

मायके गयी दो बच्चों की मां के साथ फरार हुए एक व्यक्ति,पति ने बताई पूरी बात।

झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के धरहरा गांव में एक बच्चे के पिता द्वारा दो बच्चों की मां को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है.

जिसके बाद पति ने जानकारी देते हुए बताया आरोप लगाया है कि ससुरालवालों की मिलीभगत से उसकी पत्नी उसके घर से नकद रुपये व जेवरात लेकर गांव के एक व्यक्ति के साथ फरार हो गयी है.फरार महिला के पति ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2010 में चौपारण के अमरोल गांव निवासी सजाला प्रवीण के साथ हुई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे हैं.वहीं वह बच्चे को अपने साथ मायके अमरोल (चौपारण) लेकर चली गईं. जिसके बाद पत्नी को कई बार फोन किया, लेकिन हर बार उसका मोबाइल बंद आया.

इसे पढ़े-ट्यूशन का टीचर छात्रा को भेजता था ऐसे-ऐसे मैसेज, और करता था परेशान फिर हुआ ये..

कुछ संदेह हुआ, तो अगल बगल फोनकर पता किया तो जानकारी हुई कि उसके गांव धरहरा के ही मो आबिद हुसैन (पिता कमाल अंसारी) ससुरालवालों की मिलीभगत से उसकी पत्नी को एक अप्रैल 2022 को अपने साथ लेकर मुंबई भाग गया है. वही पति का कहना है कि पत्नी घर मे रखे सारे जेवर और रुपये भी लेकर फरार हो गयी है।

होटल के कमरे में महिला को खिलाया नशीला पदार्थ, फिर उसके साथ किया दुष्कर्म

इस मामले को लेकर पति ने लिखित शिकायत चौपारण थाना में की है. उसके ने बरकट्ठा थाना में भी आवेदन दिया है. जिसके बाद पति ने डीएसपी से मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है.

इसे पढ़े-पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC

अक्षरा सिंह ने ‘पुष्पा’ के गाने पर किया ऐसा डांस सोशल मीडिया में मचाया धमाल, देखे वीडियो

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: