फाइव स्टार होटल में एक शख्स दो साल बीने बिल भरे लेता रहा मजे,नही चुकाया 58 लाख का बिल…

दिल्ली के एक होटल से दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक शख्स करीब दो साल तक होटल में रहा, जमकर खाना भी खाया और एक भी पैसा दिए बगैर चेकआउट कर निकल गया. अब इस मामले को लेकर होटल की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. होटल के मालिक को शक है कि शख्स ने उस होटल के कुछ कर्मचारियों के साथ सांठगांठ की थी।

होटल का कहना है कि होटल में रह रहे शख़्स ने एक स्टाफ के साथ मिलकर ये गड़बड़ी की जिससे होटल को 58 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी के होटल रोज़िएट हाउस ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज कराया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर में कहा गया है कि वो शख़्स 603 दिनों तक होटल को एक पैसा दिए बगैर उसके यहां टिका रहा.

होटल मैनेजमेंट की तरफ से अपने फ्रंट ऑफिस डिपार्टमेंट के चीफ प्रेम प्रकाश पर आरोप लगाया गया है. शिकायत में कहा गया है कि प्रेम प्रकाश ने होटल के तमाम नियम-कायदों को ताक में रखकर अंकुश दत्ता को लंबे समय तक होटल में रहने दिया और बकाया चुकाए बगैर जाने दिया. प्रेम प्रकाश को ही होटल के कमरों की कीमत तय करने और सभी गेस्ट के बकाया बिल को ट्रैक करने की जिम्मेदारी दी गई थी.

बताया जा रहा है कि रोज़िएट हाउस के प्रबंधन ने यह भी आरोप लगाया है कि उस व्यक्ति ने 30 मई, 2019 को एक रात के लिए होटल में कमरा बुक कराया था. उसे अगले दिन ही कमरा खाली करना था लेकिन वो वहां 22 जनवरी, 2021 तक बना रहा.

Share Now

Leave a Reply