ब्रेकिंग: नेपाल में विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूटा, चार भारतीयों सहित 22 लोग थे सवार..।
नेपाल में तारा एयर फ़्लाइंग के एक ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट का रविवार को एयर कंट्रोलिंग सिस्टम से संपर्क टूट गया है. विमान में चार भारतीयों सहित कुल 22 लोग सवार थे.
काठमांडू पोस्ट की ख़बर के अनुसार, ये विमान नेपाल के पोखरा से जोमसोम जा रहा था.
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, विमान का संपर्क रविवार सुबह 9 बजकर 55 मिनट में टूटा.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी मीडिया के हवाले से बताया है कि विमान में चार भारतीय और तीन जापानी नागरिक भी सवार थे. इसके अतिरिक्त सभी नेपाली नागरिक थे. क्रू के साथ विमान में कुल 22 लोग सवार थे.
तारा एयर के 9 एनएईटी जुड़वां इंजन वाले विमान में 19 यात्री सवार थे, जो पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भर रहा था, उसका संपर्क टूट गया।
Nepal | The missing aircraft was hosting 4 Indian and 3 Japanese nationals. The remaining were Nepali citizens & the aircraft had 22 passengers including the crew: State Television
— ANI (@ANI) May 29, 2022
लापता विमान 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिकों की मेजबानी कर रहा था। शेष नेपाली नागरिक थे और विमान में चालक दल सहित 22 यात्री थे।