आईएएस पूजा सिंघल के झारखंड के 6 ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी.
निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही ईडी की टीम ने आज झारखंड की राजधानी रांची में छह जगह छापेमारी की है। इतना ही नहीं अब इस घोटाले की आंच बिहार भी पहुंच गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी की है।
बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय ने आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था. उन्हें झारखंड के खूंटी जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) निधि के कथित गबन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के रांची और मुजफ्फरपुर ठिकानों पर सुबह 7 बजे से ही धावा बोला और छापेमारी शुरू कर दी. बताया जाता है कि ईडी की टीम को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीएम सुमन कुमार से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली थी।
इसे पढ़ें-बिहार में सियासी हलचल तेज़ CM नीतीश कुमार ने विधायकों से कहा: 72 घंटे तक पटना से बाहर न जायें..