लालू और राबड़ी के अलावा बेटी मीसा व हेमा यादव से भी होगी पूछताछ

रेलवे नौकरी घोटाला में अब सीबीआइ जल्द ही मुख्य आरोपी लालू प्रसाद और अन्य से पूछताछ करेगी। लालू के अलावा पूर्व सीएम राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव से भी पूछताछ की तैयारी है। शुक्रवार को लालू-राबड़ी के 16 ठिकानों पर छापेमारी के बाद सीबीआइ नामजद अभियुक्तों को नोटिस देने की तैयारी कर रही है। सभी 16 आरोपियों को जल्द ही अलग-अलग बैठाकर सीबीआइ पूछताछ करेगी।इस घोटाले में रेलवे के कई अधिकारियों से भी पूछताछ की तैयारी है।सीबीआइ की जांच प्रक्रिया के अनुसार, पहले सभी नामजद अभियुक्तों को नोटिस देकरबुलाया जायेगा, फिर इनसे प्रश्नोत्तर के जरिये पूछताछ होगी। पहले जिन लोगों ने जमीन देकर नौकरी ली है, उनसे पूछताछ होगी। इसके बाद लालू प्रसाद के परिवार के नामजद सदस्यों से पूछताछ की जायेगी।लालू प्रसाद पर अपने कार्यकाल 2004 से 2009 के दौरान जमीन लेकर रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी देने को लेकर सीबीआइ ने मुकदमा दर्ज किया है। जयपुर मुंबई कोलकाता जबलपुर और हाजीपुर जोन में ग्रुप डी बहाली में नियमविरुद्ध बहाली की गयी है।

Share Now

Leave a Reply