आजादी के अमृत महोत्सव पर झारखंड युवा सदन 3.0 के तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

आजादी के अमृत महोत्सव पर झारखंड युवा सदन 3.0 के तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन ।

राज्यपाल रमेश बैंस ने कहा की राज्य के युवाओं को राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए अगर युवा राजनीति की ओर रुझान नहीं रखते हैं तो उन्हें राजनेताओं की टिप्पणी भी नहीं करनी चाहिए आजकल युवाओं को लक्ष्यात्मक बना दिया गया है बचपन से ही एक मनुष्य को उनके अभिभावकों के द्वारा उसके जीवन का लक्ष्य दिखा दिया जाता है जबकि हर एक बच्चे को उनके पसंदीदा छेत्र की ओर अनुसंधान करने की सजग बनाना आवश्यक है।

राज्यपाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी युवाओं को इस प्लेटफार्म का उपयोग करने का संदेश दिया। राज्यपाल महोदय ने अटल बिहारी वाजपेई के राजनीतिक जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि अटल जी अपने जीवन के शुरवती दौर मे ही राजनीति में प्रवेश कर गए थे और जन हित के मुद्दो पर उनका सोच और सदन मे उसकी ओजस्वी और प्रभावशाली प्रस्तुति आज भी उनके अंतर मन को प्रभाभित करता है। राज्यपाल महोदय ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे देश के युवा दुनिया में सबसे मजबूत जन शक्ति हैं।

राज्यपाल महोदय ने इतिहास का वर्णन करते हुए सुभाष चंद्र का उद्धरण दिया और युवाओं को राजनीति मे हिस्सा लेने का मार्गदर्शन दिया।

भारत को अंग्रेजी शासन से स्वतंत्र कराने के लिए इतिहास में ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी जा चुकी है। स्वतंत्रता आंदोलन के कई सेनानी है, जिनका एहम और बहुमूल्य योगदान इतिहास के पन्नों में मौजूद नही है। भारत सरकार ने नई पीढ़ी को राजनीति के प्रति प्रोत्साहित करने का संदेश दिया और युवाओं को राजनीति मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का संदेश दिया, राजनीति के अलावा युवाओं को जल कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने का मार्गदर्शन दिया।

युवा सदन के अध्यक्ष आकाश पांडे ने झारखण्ड युवा सदन के तीसरे संस्करण की शुभारंभ पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले 2 वर्ष के मुकाबले इस वर्ष झारखंड युवा सदन में सदस्य की संख्या बढ़ाई गई है। इस वर्ष पूरे राज्य से 145 युवाओं ने भाग लिया है जो की झारखण्ड के हर एक विधानसभा को रिप्रेजेंट करते है।

Read More-झारखंड में 21 जिलों के पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं में उत्साह,नेमरा में 85% वोटिंग

श्री पांडे ने युवा सदन 3.0 मे पेस होने वाले स्टार्ट अप बिल का उद्देश्य सभी के समक्ष रखा और युवाओं को सशक्त कर स्व रोजगारी बनाने का मैसेज दिया। श्री पाण्डेय ने रोजगार को युवाओं की जरूरत बताया और अधिक रोजगार सृजन पर जोर दिया। निदेशक कृष्णु आनंद ने कार्यक्रम की विस्तारित जानकारी देते हुए आम जनता को कानून के प्रति जागरूक कर युवाओं को सशक्त बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम जन-जन तक पहुंचेंगे और राज्य के सभी युवाओं को विधानसभा की कार्यवाई समझाएंगे।

Read More-‘द आर्चीज़’ में दिखेंगी सुहाना ख़ान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा,पोस्टर आया सामने,शाहरुख खान ने दी ये सलाह

झारखंड युवा सदन 3:0 में अतुल शौर्य और प्रमोद कुमार को माननीय राज्यपाल के द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गाय। इस कार्यक्रम में झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के तरफ से रेसिस्ट्रार डॉक्टर प्रोफेसर अमर कुमार चौधरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सदाब हसन और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नेहा कौर ने किया। मौके पर मौजूद रहे एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर श्री के एल अग्रवाल जी, सहायक कुलसचिव सविता नायक और कार्यक्रम संयोजक प्रमोद कुमार, कॉर्डिनेटर इंदरजीत सिंह मौजूद और जे यू टू कैंपस के अंतर्गत सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Share Now

Leave a Reply