बिग ब्रेकिंग: दिल्ली के मुंडका में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 27 लोगों की हुई मौत,कई लोग है घायल

Pic- ANI

दिल्ली के मुंडका में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 27 लोगों की हुई मौत,कई लोग है घायल..

दिल्ली के मुंडका इलाक़े की एक बिल्डिंग में शुक्रवार शाम लगी भीषण आग में कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर शर्मा ने भी इस हादसे की पुष्टि की है.

शुरुआती जानकारी में 14 लोगों के मारे जाने की ख़बर थी लेकिन हताहतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

बुरी तरह झुलसे 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल और पुलिस कर्मियों ने 50 से अधिक लोगों को बचाया है। चार मंजिला इमारत में कई कंपनियों के गोदाम हैं। यहां सीसीटीवी कैमरे, राउटर, वाईफाई आदि बनाने-असेंबल करने का काम होता है। इमारत में बाहर. आने-जाने के लिए एक ही दरवाजा है। आग दरवाजे के नजदीक ही लगी, इसलिए इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

जिस इमारत में आग लगी वो दिखने में एक बड़ा कॉम्प्लेक्स लगती है. मुंडका मेट्रो स्टेशन से क़रीब दो सौ मीटर दूर ये इमारत दिल्ली-रोहतक रोड पर स्थित है. ये दिल्ली का एक व्यस्त हाइवे है जिस पर आमतौर पर भारी ट्रैफिक रहता है.

इसे पढ़ें-Breaking: रांची में एक बस में लगी भीषण आग, धु-धु कर जल गई बस ,बड़ा हादसा टला

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में लिया है. इमारत के मालिक की पहचान मनीष लकड़ा के रूप में हुई है और वह फिलहाल फरार है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

एफआईआर के तहत आईपीसी 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 120 (कैद के साथ दंडनीय अपराध करने के लिए डिजाइन छुपाना), 34 (कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

इसे पढ़ें-माता-पिता ने बच्चा नही होने पर बेटे-बहु पर किया केस,कहा एक साल में पोता-पोती दो नही तो हर्जाना भरो..

Share Now

Leave a Reply