महंगाई ने दिया पिछले 8 साल का सबसे बड़ा झटका, अप्रैल में बढ़कर 7.79% पर पहुंची।
आम आदमी को अप्रैल में महंगाई के मोर्चे पर झटका लगा है। खाने-पीने के सामान से लेकर तेल के दाम बढ़ने से महंगाई 8 साल के पीक पर पहुंच गई है। गुरुवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 7.79% हो गई। मई 2014 में महंगाई 8.32% थी।
बीते दिनों रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष की अपनी पहली मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद महंगाई के अनुमान को बढ़ाते हुए पहली तिमाही में 6.3%, दूसरी में 5%, तीसरी में 5.4% और चौथी में 5.1% कर दिया था। इसके बाद इमरजेंसी मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में महंगाई की चिंताओं के कारण ब्याज दरों को 0.40% बढ़ाने का फैसला लिया था।
Correction | Consumer Price Index (CPI) inflation for April 2022 stands at 7.79% as against 6.95% in March 2022 and 4.23% (and not 4.21% as reported earlier) in April 2021
— ANI (@ANI) May 12, 2022
भारत में खुदरा महंगाई दर आठ सालों में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में महंगाई 7.79 प्रतिशत थी जो कि मार्च में 6.95 प्रतिशत थी.
महंगाई दर में ये उछाल खाद्य पदार्थों और तेल की कीमतों में तेज़ी की वजह से देखने को मिली है. खुदरा महंगाई का ये स्तर मई 2014 के बाद अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पहले मई 2014 में खुदरा महंगाई दर 8.33 प्रतिशत थी.
इसे पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फैमिली फोटो, दिखाई बेटी की पहली झलक, फैंस ने यूं लुटाया प्यार, देखे PIC
ताजमहल विवाद को लेकर याचिकाकर्ता को HC की फटकार, कहा-जाकर पहले डिग्री ले तब आए