झारखंड खनन सचिव IAS पूजा सिंघल हुई निलंबित,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई गिरफ्तारी।
झारखंड की खनन और उद्योग सचिव पूजा सिंघल को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा. कार्मिक विभाग ने उनके निलंबन की अधिसूचना जारी कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुधवार को उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था. उसके बाद वे जेल ले जाई गईं. उन्हें रात भर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रखा गया.
Jharkhand govt suspends IAS Pooja Singhal
Read @ANI Story | https://t.co/X9Xd9J6N0U#Jharkhand #IASPoojaSinghal pic.twitter.com/D5QmlQoZWd
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2022
प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने कल बुधवार को झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को खूंटी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MANREGA) निधि के गबन और अन्य संदिग्ध वित्तीय लेन देन के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया था।
इसे पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फैमिली फोटो, दिखाई बेटी की पहली झलक, फैंस ने यूं लुटाया प्यार, देखे PIC
प्रवर्त्तन निदेशालय की ओर से धन शोधन निरोधक अधिनियम, पीएमएलए 2002 की धारा-19 के तहत गिरफ्तार किया गया। इस कारण अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1969 के नियम 3 (3) के अंतर्गत तात्कालिक प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
इसे पढ़ें-KGF 2 की मॉन्स्टर सॉन्ग की डांसर राधिका ने सोशल मीडिया में मचा रखा है धमाल,देखे ये Video