आईएएस पूजा सिंघल को ED ने मनी लांड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार

PIC- ANI

आईएएस पूजा सिंघल को ED ने मनी लांड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार.

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ़्तार कर लिया है. इस मामले में पूजा सिंघल के सीए की पहले ही गिरफ़्तारी हो चुकी है. पूजा सिंघल झारखंड में खनन सचिव हैं.

पिछले दिनों साल 2000 बैच की झारखंड काडर की इस आईएएस अधिकारी के घर-ससुराल, उनके पति के अस्पताल और उनसे जुड़े लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने छापेमारी की थी. उन पर अन्य आरोपों के साथ-साथ मनरेगा के फंड के गबन का भी आरोप है.

इससे पहले सिंघल सुबह करीब 10.40 बजे रांची के हिनू इलाके में एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचीं। वहीं, वह मंगलवार को भी ईडी के कार्यालय में करीब नौ घंटे तक मौजूद रहीं थीं, जहां उनका बयान दर्ज किया गया था। दरअसल, ईडी ने नौकरशाह, उनके पति, उनसे जुड़ी संस्थाओं और अन्य के खिलाफ छह मई को झारखंड और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी.

उसी मामले में कुछ दिन पहले ED ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में रेड डाली थी. तब उसी रेड के दौरान ये 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किए गए. 19 करोड़ 31 लाख रुपयों में से 17 करोड़ चार्टर्ड अकाउंटेंट अकाउंट के आवास से बरामद किए गए.

Share Now

Leave a Reply