बिहार: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग,कई सरकारी विभागों का है मुख्यालय.
पटना के बेली रोड पर हड़ताली मोड़ के पास विश्वेश्वरैया भवन में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। आग मुख्य बिल्डिंग के तीसरी-चौथी मंजिल पर लगी। करीब दो घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोग अंदर भी फंसे थे, जिन्हें निकाला गया है। वही फायर बिग्रेड द्वारा फिलहाल आग बुझाने के साथ ही रेस्क्यू का काम भी किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गयी है. जानकारी के अनुसार कई लोग अंदर ही फंसे थे, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया है. इस भवन में कई सरकारी विभागों के ऑफिस हैं. आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल है. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकती है, क्योंकि इन दिनों विश्वेश्वरैया भवन में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है.
पटना के विश्ववसरैया भवन में आग लगी.ऊपर के एक तल्ले में आग लगी है.यह बेली रोड पर स्थित सरकारी बिल्डिंग है जिसमें कई विभाग के कार्यालय हैं.विभाग के मंत्री से लेकर सचिव तक बैठते हैं. फायर बिग्रेड पहुंच गया है. वीडियो कर्टसी रमेश सिंह pic.twitter.com/eVT7SdSHx5
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 11, 2022