आर्थिक संकट और झड़पों के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा.
श्रीलंका में सरकार के ख़िलाफ़ भारी प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफ़ा दे दिया है. रिपोर्टों के मुताबिक़ उन्होंने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनकी कैबिनेट पर इस्तीफ़ा देने का दबाव बनाया हुआ है.
Effective immediately I have tendered my resignation as Prime Minister to the President.
අගමැති ධූරයෙන් ඉල්ලා අස්වීමේ ලිපිය ජනාධිපතිතුමා වෙත යොමු කළෙමි.
— Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) May 9, 2022
राजपक्षे ने कहा था कि अगर उनके इस्तीफ़े से देश का मौजूदा आर्थिक संकट खत्म होता है तो वो इसके लिए तैयार हैं. श्रीलंका में खाद्यान्न, पेट्रोल और दवाओं की भारी कमी हो गई है. अपनी आज़ादी के बाद श्रीलंका सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुज़र रहा है. श्रीलंका के पास डॉलर की भारी कमी हो गई है. लिहाजा वह जरूरी चीज़ों का भी आयात नहीं कर पा रहा है.
देश में सरकार के ख़िलाफ़ भारी प्रदर्शन हो रहे हैं. पिछले एक महीने से कोलंबो में प्रदर्शन कर रहे लोग सरकार और कैबिनेट से इस्तीफ़े की मांग कर रहे.
इसे पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा ने कर ली सगाई? तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी गुडन्यूज, देखे PIC