एलन मस्क ने कहा-अगर मैं संदिग्घ परिस्थितियों में मर जाता हूं तो…’: ट्वीट कर Elon Musk ने मचाई सनसनी।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का एक हालिया ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है.
एलन मस्क के एक ट्वीट ने सनसनी पैदा कर दी है। Elon Musk ने एक ट्वीट उन्होंने अपनी रहस्यमयी परिस्थिति में मौत की बात की है। एलोन मस्क ने चेतावनी दी कि वह “रहस्यमय परिस्थितियों में मर सकते हैं”। अपने ट्वीट में एलन मस्क ने रूस और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी निशाना साधा है। एलन मस्क ने कहा है कि रूसी राजनेता ने उन्हें यूक्रेन को उपकरण की आपूर्ति करने पर धमकी दी थी। गौरतलब है कि एलन मस्क जो उपकरण सप्लाई कर रहे है उसका इस्तेमाल यूक्रेन रूसी सेना संचार और संचालन ड्रोन के लिए किया जा रहा।
9 मई की सुबह उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ” अगर मेरी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होती है तो, मैं कहना चाहता हूं कि आप सभी को जानकर मुझे अच्छा लगा.
इसे पढ़ें-मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी,अगले 24 घंटे में उठेगा ‘आसानी’ तूफान,होगी जोरदार बारिश
अपने इस ट्वीट से पहले मस्क ने एक पोस्ट शेयर की थी जो एक बयान का स्क्रीनशॉट जैसा लगता है.
रूसी भाषा में लिखे इस स्क्रीनशॉट में लिखा है, “एलन मस्क यूक्रेन की फासिस्ट फोर्स को मिलिट्री कम्यूनिकेशन उपकरण सप्लाई कर रहे हैं. इसके लिए एलन मस्क, आपकी जवाबदेही तय होगी चाहे आप कितना भी चालाकियां कर लें लोगों को बेवकूफ़ बना लें.”
इसमें ये भी दावा किया कि उपकरण यूक्रेन में अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की ओर से भेजे गए.
मस्क ने इस स्क्रीन शॉट के साथ एक वैरिफ़ाइड टेविटर अकाउंट @Rogozin को टैग कर ट्वीट किया है.
.@Rogozin sent this to Russian media pic.twitter.com/eMI08NnSby
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
दोनों पोस्ट के बाद अटकलें लगाईं जा रही हैं कि क्या टेस्ला के सीईओ को युद्ध के बीच यूक्रेन की मदद करने के लिए रूस से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-एक मंडप में दूल्हे ने की तीन प्रेमिकाओं से एक साथ शादी! बच्चे खुद बने बाराती
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फैमिली फोटो, दिखाई बेटी की पहली झलक, फैंस ने यूं लुटाया प्यार, देखे PIC