सीएम हेमंत सोरेन ने छात्रों के भविष्य को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र..
युक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आग्रह भरा पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा है कि आपके प्रयास से यूक्रेन और रूस में पढ़ रहे छात्र सुरक्षित भारत लौट आए। इनमें लगभग 180 छात्र झारखंड के हैं, जो वहां मेडिकल और अन्य पाठ्यक्रमों में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। इनमें कई छात्र ऐसे हैं जो एमबीबीएस के पहले और दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर चुके है।
I have written to @PMOIndia appreciating his sincere efforts in ensuring evacuation of Indian students trapped in Ukraine and urged him to give necessary direction to the concerned ministry to take appropriate steps enabling such students to complete higher education in India. pic.twitter.com/MoPhaHZaDg
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 6, 2022
उधर रूस और युक्रेन की जंग अब भी जारी है,समाप्त होने का नाम का नही ले रही है। जिस कारण इससे देश के ये छात्र और उनके परिजन तनाव में हैं। छात्रों के भविष्य को देखते हुए संबंधित मंत्रालय को निर्देश दें कि उन छात्रों का राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नामांकन हो सके। उनकी पढ़ाई पूरी हो सके।