Breaking: मध्य प्रदेश के इंदौर में शॉर्ट सर्किट से इमारत में लगी भीषण आग, कई लोगों की हुई मौत

Pic- ANI

मध्य प्रदेश के इंदौर में शॉर्ट सर्किट से इमारत में लगी भीषण आग, कई लोगों की हुई मौत.

मध्य प्रदेश के इंदौर में शॉर्ट सर्किट के कारण दो मंज़िला इमारत में आग लग गयी.

यह घटना इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में हुई. इस हादसे में सात लोगों की जलकर मौत हो गयी है और नौ लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाला गया है.

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, यह घर अंसार पटेल नाम के शख़्स का है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा सुबह 4:00 से 5:00 के बीच हुआ.

इसे पढ़ें-ब्रेकिंग: देश महंगाई की मार घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम में हुई भारी बढ़ोतरी

लोगों को भागने की जगह नहीं मिली तो गैलरी से कूदकर जान बचाई। इन्हें चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि रात को बिजली गुल थी। जब बिजली आई तो MCB में आग लग गई।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर आग की घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

सीएम ने घटना की जांच कराने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें-नोरा फतेही ने ‘गर्मी ‘ सॉन्ग पर रणवीर सिंह के साथ किया हॉट डांस,बढ़ाया इंटरनेट का पारा,देखें Video

Share Now

Leave a Reply