बिहार में रोहतास के बाद बांका में हुई गजब की चोरी ,कटर मशीन से पुल काट कर ले जा रहे चोर।
बिहार में फिर से लोहे का पुल चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर ने 14 साल पुराने लोहे के पुल का 40% हिस्सा काटकर ले गए। मामला बांका के चानन प्रखंड स्थित कांवरिया ब्रिज पुल (झाझा बांध के पास) का है। रोहतास और जहानाबाद के बाद पुल चोरी की यह तीसरी घटना है।
लोगों को जब चोरी की भनक लगी तो वे दंग रह गए। चोर रोज-रोज पुल का कुछ हिस्सा चोरी कर ले जा रहे हैं। पुल चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
इसे पढ़ें-66 साल के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने 28 साल छोटी बुलबुल साहा से की शादी, तस्वीरें हुई वायरल
चोरों ने इस बेली ब्रिज का दो तिहाई हिस्सा गैस कटर से काटकर चुरा लिया। पुल के गार्डवाल और फुटपाथ, दोनों का वजनदार लोहा काट कर बेचा जा चुका है। बावजूद, किसी पंचायत प्रतिनिधि या पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है।
कावड़ियों को पैदल चलने के लिए मात्र एक यही पुल था। उसके बाद जब से नए कांवड़िया पथ का निर्माण हुआ। इसके बाद बेली ब्रिज पुल पर यातायात बिल्कुल ठप पड़ गया। अब इस पुल पर चोरों की नजर पड़ गई और धीरे-धीरे चोरी करते गए।
वही हाल ही में शातिर चोरों और अधिकारी की मिली भगत से रोहतास में करीब 60 फीट लंबे लोहे के पुल चोरी का मामला सामने आया था। इसे प्रशासन ने सख्ती से लिया था और करीब 10 लोगों पर कार्रवाई की थी। ताजा मामला पुल चोरी का मामला बांका से आ रहा है।
इसे पढ़ें-कियारा आडवाणी ने ट्रांसपेरेंट गाउन पहन बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट, देखें PIC
JSSC ने निकाली बंपर भर्ती ,लिपिकों के 991 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू