चीनी कंपनी Xiaomi को बड़ा झटका, ED ने जब्त की 5 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

चीनी कंपनी Xiaomi को झटका, ED ने जब्त की 5 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बताया कि विदेशी मुद्रा विनिमय क़ानून के उल्लंघन के आरोप में स्मार्टफ़ोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी के 5,551 करोड़ रुपये से ज़्यादा रकम के फंड ज़ब्त कर लिए गए हैं.

कंपनी ने फरवरी में कथित तौर पर अवैध तरीके से बाहर पैसे भेजे थे जिसे लेकर ईडी ने जांच की और इसके बाद फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट (फ़ेमा क़ानून) के संबंधित प्रावधानों के तहत ज़ब्ती की ये कार्रवाई की गई है.

प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी स्मार्ट फोन कंपनी शाओमी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर अपना शिकंजा कस लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों के तहत शाओमी टेक्नोलाजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में जमा 5551.27 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं.

ईडी के बयान में कहा गया है, “शाओमी इंडिया ने रॉयल्टी के नाम पर तीन विदेशी कंपनियों को जिनमें एक शाओमी समूह की भी कंपनी है, 5,551.27 करोड़ रुपये के बराबर की विदेशी मुद्रा भेजी थी. रॉयल्टी के नाम पर इतनी बड़ी रकम का भुगतान चीन में मौजूद पैरंट कंपनी के निर्देशों के अनुसार किया गया था।

इसे पढ़ें-फ़िल्म KGF2 के आंधी में उड़ी कई फिल्में,दंगल और बाहुबली को पीछे करने की होड़,टूटेंगे कई रिकॉर्ड

गांव में प्रेमी जोड़ा आधी रात पाये गए इस हालत में ग्रामीणों को पता चली ये बात,कराया दिया ये काम..

Share Now

Leave a Reply