मध्य प्रदेश और जहांगीरपुरी का ज़िक्र करते हुए भावुक हुए असदुद्दीन ओवैसी

मध्य प्रदेश और जहांगीरपुरी का ज़िक्र करते हुए भावुक हुए असदुद्दीन ओवैसी.

एआईएमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में नमाज़ के बाद भावुक हो गए.

हैदराबाद में जुमे की नमाज़ के बाद अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे ओवैसी ने हाल के दिनों में मध्य प्रदेश के खरगोन से लेकर दिल्ली के जहांगीरपुरी तक में हुई हिंसा पर अपनी बात रखी.

ओवैसी ने कहा कि डरने और घबराने की ज़रूरत नहीं, अपने हौसले बुलंद रखो. सब्र करो, हिम्मत से काम लो, अल्लाह से डरते रहो ताकि अपने मक़सद में कामयाबी हासिल कर सको.

उन्होंने कहा, “इस तरह की बहुत सी घटनाएं हो रही है. मुझे कई बार फ़ोन आते हैं और लोग मुझसे कहते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी ज़ुल्म हो रहा है, तक़लीफ़ हो रही है. असदुद्दीन ओवैसी घरों को तोड़ दिया जा रहा है. दुकानों को तोड़ दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश में 22 घरों को तोड़ दिया गया, सच है. मुसलमानों के घरों को तोड़ दिया गया.”

इसे पढ़ें-फ़िल्म KGF2 के आंधी में उड़ी कई फिल्में,दंगल और बाहुबली को पीछे करने की होड़,टूटेंगे कई रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, “लोग मुझसे कहते हैं कि उन्हें अब डर लगता है. फिक्र होती है… लेकिन मैं उन सभी से यही कहना चाहता हूं कि डरने की ज़रूरत नहीं है. अपनी हिम्मत और हौसले को बुलंद रखें.”

Share Now

Leave a Reply