झारखंड हाईकोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन परिवार और उनके करीबियों की संपत्ति की ED को मिला जांच का आदेश

झारखंड हाईकोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन परिवार और उनके करीबियों की संपत्ति की ED को मिला जांच का आदेश.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई विधायक बसंत सोरेन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने इनसे संबंधित लोगों द्वारा 300 से ज्यादा कंपनी बनाकर अवैध कमाई निवेश करने के मामले में सुनवाई करते हुए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी को प्रतिवादी बनाया है। अदालत ने वादी की ओर से कोर्ट में पेश किए गए कंपनियों की जांच कर रिपोर्ट 2 सप्ताह में मांगी है।

झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन परिवार और उनके करीबियों की संपत्ति की ED जांच का आदेश दिया है. दरअसल सोरेन परिवार की संपत्ति की जांच को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, रवि केजरीवाल और अमित अग्रवाल समेत कुल 13 लोगों की संपत्ति की जांच के आदेश दिए.

प्रार्थी शिव शंकर शर्मा ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इसके जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रिश्तेदारों के नाम पर दर्जनों कंपनियों का निर्माण कर बड़े पैमाने पर निवेश करने का आरोप लगाया है.

Share Now

Leave a Reply