आईपीएल सीजन में CSK की पहली जीत की हुई शुरुआत,शिवम दुबे और उथप्पा ने दिखाया दम।
चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल सीज़न 15 की पहली जीत लगातार चार मैच हारने के बाद रविंद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल सीज़न 15 में पहला मैच जीत लिया है.टॉस जीत कर फ़ैफ डू प्लेसि ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स के दो विकेट भी जल्दी गिर गए लेकिन इसके बाद दुबे और उथप्पा ने पारी को संभाल लिया।
जिसके बाद उन दोनों शानदार प्रदर्शन से टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंद पर चार चौके और नौ छक्के की मदद से 88 रन बनाए. वहीं दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने उनका बख़ूबी साथ दिया. दुबे ने 46 गेंदों पर नाबाद 95 रन बनाए. अपनी पारी में दुबे ने पांच चौके और आठ छक्के लगाए. वे आख़िर तक आउट नहीं हुए।
इसे पढ़े-लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की नीतीश सरकार से मांग, शराब की तर्ज पर बंद हो रजनीगंधा तुलसी
चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट पर 216 रन बनाए. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 193 रन बना सकी.
जिसके बाद दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 193 रन बना सकी. टीम के स्टार बल्लेबाज़ फ़ैफ़ डू प्लेसि और विराट कोहली दोहरे अंक में नहीं पहुंच सके. जबकि ग्लेन मैक्सवेल 26 रन बना सके.
इसे पढ़े-युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने ‘kacha badam’ गाने पर की जबर्दस्त डांस देखे वीडियो
इस महीने भी झारखंड में नही मिलेगा राहत, मौसम विभाग का Yellow Alert जारी