अप्रैल से बदलने जा रहे है ये नियम,पैन और आधार कार्ड के लिंक नही किया तो देना फीस।
पैन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने की आख़िरी तारीख़ 31 मार्च 2022 है. 31 मार्च के बाद अगर इसको लिंक करते हैं तो इसके लिए लेट फ़ीस देनी होगी.
पैन को आधार से लिंक करने पर अब पेनल्टी लगेगी। यह 30 जून 2022 तक 500 रुपए रहेगी। इसके बाद 1000 रुपए पैनल्टी देनी होगी। 31 मार्च 2023 के बाद भी लिंक न करवाने पर पैन नंबर निष्क्रिय हो जाएगा।
नए फाइनेंशियल ईयर में हेल्थकेयर भी महंगा हो जाएगा। करीब 800 लाइफ सेविंग ड्रग्स के दाम 10% तक बढ़ेंगे, जिससे इलाज के खर्च में बढ़ोतरी होगी।
सफर करना हुआ महंगा: नेशनल हाईवे पर सफर करना महंगा होने वाला है। आज यानी गुरुवार रात 12 बजे से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपए जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
इसे पढ़े-झारखंड में आज से चार दिन तक इन जिलों में चलेगी लू येलो अलर्ट जारी,जाने मौसम का हाल
इसे पढ़े-झारखंड में सरहुल और रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर सीएम ने जारी कि नई गाइडलाइन