Jharkhand reporters desk:. यह खबर मुंबई के घाटकोपर इलाके से आ रही है जहां आवासीय परिसर में खड़ी एक कार पल भर में सिंकहोल में समा गई । इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है के इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। घटना रामनिवास हाउसिंग सोसायटी का है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएमसी ने प्रेस नोट जारी कर सफाई दी है कि इस घटना से बीएमसी का कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि वह जमीन सोसाइटी की थी जिसमें कुए को आधा ढककर पार्किंग का स्पेस बना दिया गया था जो आज धस गई और वहाँ पार्किंग की गई कार जमीन में समा गई।
यह कार पंकज महतो नाम के शख्स की है गनीमत यह रही कि जिस वक्त कार जमीन में धंसा उस वक्त कार में कोई मौजूद नहीं था।
वीडियो देखें
और कार डूब गई…!!
घाटकोपर में रामनिवास सोसायटी की घटना.
गनीमत रही कार में कोई नही था।
कूँए को आधा बंद कर बनाई गई थी पार्किंग की जगहं!@ndtvindia @ndtv pic.twitter.com/hZGD22unvP— sunilkumar singh (@sunilcredible) June 13, 2021