इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का नया सीज़न शुरू होने से ठीक दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान होंगे.
वही चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जानकरी समनये आई हूं ,इस बार आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं होंगे। उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह रविन्द्र जडेजा कमान संभालेंगे। जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं। माही की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार IPL का खिताब जीता है।
रवींद्र जडेजा वर्ष 2012 से चेन्नई टीम का हिस्सा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महेंद्र सिंह धोनी इस सीज़न और बाद में भी चेन्नई टीम का हिस्सा बने रहेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी को वर्ष 2008 में सीएसके का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के चार ख़िताब जीते हैं. आईपीएल के 15 साल के इतिहास में सिर्फ़ एक बार सीएसके की टीम प्ले ऑफ़्स के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी।