देश में पेट्रोल डीजल के दाम चार माह बाद बढ़ गए हैं। मंगलवार सुबह से डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे की बढोतरी हुई है। तो वहीं पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में, जो पिछले साल अक्टूबर से नहीं बढ़ाई गई है, आज 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई। यह खबर मंगलवार की सुबह आम लोगों के लिए झटका देने वाला रहा।
जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘Lockdown’ हट गया है।
अब सरकार लगातार क़ीमतों का ‘Vikas’ करेगी।
महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे थाली बजाओ
गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘Lockdown’ हट गया है।
अब सरकार लगातार क़ीमतों का ‘Vikas’ करेगी।
महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे #ThaliBajao
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 22, 2022