हैदराबाद: गंभीर बीमार से ग्रसित आयांश को नया जीवनदान मिल गया है। दरसअल मासूम बच्चा मासूम न्यूरोमस्कुलर डिसीज स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से ग्रस्त था।
उनके पिता ने मदद के लिए गुहार लगायी क्योंकि इलाज में होने वाला खर्च वहन वह नही कर सकते थे.
बॉलीवुड हस्तियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो मीडिया में प्रमुखता से यह खबर छपी है. अयांश को इस दुर्लभ बीमारी से लड़ने के लिए उसे एक इंजेक्शन की जरुरत थी जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये थी.
अयांश के पिता ने मदद के लिए क्राउडफंडिग के जरिये पैसे जुटाये और दुनिया की सबसे महंगी इंजेक्शन अपने बेटे के लिए हासिल करने में सफल रहे. इंजेक्शन रेनबो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ने दुर्लभ जीन थेरेपी का सफल ऑपरेशन किया है और इसी दौरान दुनिया की सबसे महंगी दवा जोल्गेन्स्मा (ZOLGENSMA) का इस्तेमाल किया गया.
योगेश ने उनके बेटे के लिए दिल खोलकर दान देने वाले हर शख्स को दिल से आभार जताया है. योगेश का कहना है कि वे बेहद खुश हैं कि बेटे की जान बचाने के लिए आखिरकार इस दवा का इंतजाम हो पाया. यह उसकी जिंदगी बदल सकता है, लिहाजा सभी को मेरा धन्यवाद.
परिवार का कहना है कि अयांश के जन्म के कुछ महीनों बाद ही जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा इस दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है, तो उनका दिल बैठ गया और उस दिन से कभी वो चैन से नहीं बैठे. इस बीमारी के कारण उनके बच्चे के हाथ-पैर लगातार कमजोर होते गए और वह अपने बलबूते खड़े होने या बैठ पाने में भी असमर्थ है.