Ranchi: आज विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने वीरबेदिया पुल के मसले पर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने सरकार से उक्त पुल के शीघ्र निर्माण की मांग की है।
जब सरकार की ओर से यह जवाब दिया गया कि पुल बनाने में बड़ी राशि खर्च होगी जिसके लिए समय चाहिए तो इसपर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मेरी विधायक निधि से सारी राशि लेकर पुल का निर्माण कराया जाए।
मैं लोगों की दुःख और पीड़ा नही देख सकता। औरतों को विधवा होते, बच्चों को अनाथ होते नही देख सकता।
पुल के निर्माण से आवागमन बहुत ही सुगम हो जाएगा। यह पुल दो जिलों को जोड़ती है। किसान, छात्र, व्यवसायी एवं आमजन लाभान्वित होंगे।
काफी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा और निरसा के बीच नए पुल के निर्माण को हरी झंडी दे दी।
डॉ. इरफान अंसारी ने पुल निर्माण को मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया उन्हें धन्यवाद दिया।