भारतीय नौसेना को शनिवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। गुजरात में इंडियन नेवी ने पाकिस्तान से समुद्री रास्ते से भारत में लाई जा रही ड्रग्स की बड़ी खेप अपने कब्जे में ली है।पकड़े गए ड्रग्स की कीमत 2 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस साल का अबतक का सबसे बड़ा ड्रग्स कंसाइनमेंट जब्त किया गया है।
रिर्पोट के अनुसार भारतीय नौसेना को इस संबंध में खुफिया तंत्रों से जानकारी मिली। इसके बाद इंडियन नेवी ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के नजदीक से ड्रग्स का कंसाइनमेंट पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से फिशिंग बोट के जरिए मादक पदार्थ की खेप को भारत लाया जा रहा था।