रांची के हाजी चौक स्थित एटीएम से चोरों ने उड़ाया साठ लाख

JR DESK:- चोरों ने रांची के हाजी चौक के पास एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काट कर करीब 35 लाख रुपए उड़ा लिए। मखमंद्रो स्थित पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एटीएम से 24.93 लाख उड़ा लिए और एटीएम को जला दिया।लग भग60 लाख रुपए उड़ा ले गए।

Share Now

Leave a Reply