क्यू टला नेतरहाट प्रवेश परीक्षा?… देखे पुरी खबर

JR DESK:- कोरोना के तीसरी लहर ओमिक्रोन के मद्दे नज़र नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर हो गया हैं।आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 23 जनवरी को प्रवेश परीक्षा होने वाली थी। छट्टी कक्षा में नामकं के लिए ली जाने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए झारखंड के सभी प्रमंडल मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।इसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है।

नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रबंधन की ओर से इस बात पर नोटिस जारी किया है। नेतरहाट विद्यालय में दाखिला लेने के लिए राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होता है। इस प्रतिष्ठित स्कूल में राज्य के मूल निवासी छात्र ही दाखिला ले सकते हैं। दाखिला और प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अन्यह खबर और महत्वूपूर्ण जानकारियां नेतरहाट आवासीय विद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त किया जा है।

 

नेतरहाट आवासीय विद्यालय की परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। इसमें मानसिक योग्यता

१:हिंदी

२:गणित

३:विज्ञान 

४:सामान्य ज्ञान 

से जुड़े प्रश्ना पूछे जाते हैं। प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का स्तगर पांचवीं का होता है। जानकारी देते चलें कि एकेडमी साल 2021-22 में एडमिशन के लिए 20 नवंबर तक आवेदन लिए गए थे।

Share Now

Leave a Reply