थाइलैंड का एक शहर बंदरों से बेहद परेशान घर छोड़कर भाग रहे हैं लोग

 

  • JR DESK:- कोरोना महामारी के दौरान थाइलैंड के एक शहर में बंदरों की आबादी इतना ज्यादा बढ़ गई है कि यहां के लोगों की स्थिति घर और शहर छोड़ने वाली बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर से यहां पर्यटक घूमने आते थे, जो बंदरों को खाने-पीने की चीजें दे देते थे।जब से कोरोना के कारण लोगों का आना बंद हुआ है तब ही बंदरों ने आम नागरिकों का जीना बेहद मुश्किल कर दिया है। अब बंदर लोगों के घरों में हमला कर रहे हैं और खाने की चीजें चुरा ले जा रहे हैं।यही नहीं, सड़क पर चलना-फिरना भी लोगों के लिए दुश्वार हो चुका है। बंदरों के खौफ से अब लोग अपना घर भी छोड़कर भागने पर मजबूर हो चुके है
Share Now

Leave a Reply