सावधान एक ही मास्क बार बार इस्तेमाल करना महंगा पड़ सकता है:-एक्सपर्ट

 

  • JR DESK:-कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है। एक्सपर्ट खास तौर से एन-95 मास्क पहनने की सलाह दी है।महामारी से बचाने में मास्क अब तक का सबसे बड़ा हथियार बन चुका है।आपको ये भी जानना चाहिए कि एन-95 मास्क को आप कितनी बार इस्तेमाल कर ससकते है।आपको इसे बदल देना चाहिए।वहीं सीडीसी ने लोगों को ये भी सलाह दी है कि चेहरे पर अच्छी तरह से फिट होने वाला मास्क ही पहनें।

  • कई बार लोग एक ही मास्क को कई दिनों तक इस्तेमाल करते रहते हैं। वहीं कुछ लोग लूज या अनफिट मास्क इस्तेमाल करते है। ऐसा मास्क कोरोना वायरस इंफेक्शन से बचाव नहीं करता है।

  • जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर माइकल जी नाइट ने बताया है कि अगर आप 45 मिनट के लिए किसी काम से बाहर जाने के लिए मास्क पहन रहे हैं और फिर उतार देते हैं, तो इसे रीयूज करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आप पूरे दिन मास्क पहने रहते हैं, तो इस तरह का मास्क दोबारा इस्तेमाल करना नुकसानदायक साबित होगा।

  • 5 बार से ज्यादा न पहनें एन-95 मास्क

  • अपने पास एक से ज्यादा मास्क रखें और बदल-बदल कर इसे इस्तेमाल करे। लंबे वक्त तक एक ही मास्क पहनकर न रहें। अगर आप दिन में कुछ घंटों के लिए मास्क पहनते हैं तो चार-पांच दिन में यह गंदा हो जाता है। सीडीसी के अनुसार, एन-95 रेस्पिरेटर मास्क का उपयोग 5 बार से अधिक नहीं करना चाहिए ये नई बीमारी पैदा कर सकता है।

Share Now

Leave a Reply