18 साल में प्रधानमंत्री चुन सकते हैं तो अपना पार्टनर क्यों नहीं:असदुद्दीन

JR DESK:-केंद्र सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की तैयारी में है।सरकार अगले हफ्ते संसद के दोनों सदनों में इससे जुड़ा बिल पेश कर सकती है। बिल पेश होने से पहले इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है।एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर केंद्र सरकार को निशाने में ले लिया है।उन्होंने कहा कि 18 साल में लड़की जब वोट दे सकती है तो अपना पार्टनर क्यों नहीं चुन सकती।ओवैसी का कहना है कि आप सरकार हैं, मोहल्ले के चाचा या अंकल नहीं हैं कि आप फैसला करेंगे कि कौन कब शादी करेगा या क्या खाना खाएगा।

 

Share Now

Leave a Reply