ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बुधवार से एशेज सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला बिस्बेन के गावा मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन विदेशी फैंस को टूनामेंट के लिये ऑस्ट्रेलिया में एंट्री नहीं मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने एक दिसबर से कुछ खास बीसा धारकों के लिए अपने देश की सीमाए खोल दी थी। इसमें टीवी पर हो स्टूडेंट बीसा, फैमिली वीसा और कुछ अपने सदस्य दूसरे स्किल्ड बीसा-धारक शामिल स्क्रीनिंग का थे। लेकिन कोराना के ओमिक्रॉन से एशेज सी वैरिएट की वजह से सरकार ने अपने इस फैसले को 15 दिसबर तक टाल दिया है। हालांकि विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कोई फैसला नहीं किया था, लेकिन माना जा रहा था कि दूसरे बीसा धारकों के ऑस्ट्रेलिया साथ-साथ कुछ दिनों बाद पर्यटकों को भी इजाजत दे दी जाएगी। इग्लैंड क्रिकेट टीम की फैन ग्रुप बर्मी आर्मी हर मैच के दौरान टीम को चीयर करने मैदान पर पहुंचती है।लेकिन वीसा नही मिलने कारण उन्हें भी टीवी पर ही मैच का आनंद लेना पड़ेगा।