JR DESK: यूरोपीय देश स्विटजरलैंड ने आत्महत्या करने में मदद करने वाली एक मशीन ‘सार्को कैप्सूल’ के उपयोग की मंजूरी दी है। सार्को एक 3डी प्रिंटेड कैप्सूल है। इसे ऑस्ट्रेलिया स्थित अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी एक्जिट इंटरनेशनल की ओर से विकसित किया गया है। स्विसइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्को कैप्सूल को इसके अंदर बैठा शख्स एक्टिव कर सकता है और इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
स्विसइन्फो के साथ एक इंटरव्यू में एक्जिट इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ० फिलिप निट्स्के ने बताया, “ताबूत की तरह पॉड को बहुत आरामदायक बनाया गया है। व्यक्ति कैप्सूल के अंदर लेट जाएगा और उससे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद उन्हें प्रोसेस के लिए बटन दबाने का वक्त दिया जाएगा”।