JR DESK: भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 21 मरीज सामने आ चुके हैं. राजस्थान में 9, महाराष्ट्र में 8, कर्नाटक में 2, दिल्ली और गुजरात में 1-1 मरीज मिला है। हालांकि, अभी इनके संपर्क में आए बाकी लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है। चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि इनमें से ज्यादातर को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। अभी तक जितने भी मरीज मिल चुके हैं, वो या तो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर लौटे थे या फिर हाई रिस्क देशों से यात्रा कर लौटे लोगों के संपर्क में आए थे। अभी ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या और तेजी से बढ़ सकती है क्योंकि कई संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है।