ब्रेकिंग : बिहार विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आज , RJD ने देर रात तक किया फुल ड्रामा जानिए वजह


FILE PIC

बिहार विधानसभा के दो सीटों पर मतगणना आज होगा । काउंटिंग से पहले देर रात तक फुल ड्रामा राजद ने किया । आधी रात को चुनाव आय़ोग को ज्ञापन सौपने के लिए मोनाज झा पहुँचे । ज्ञापन में लिखा था कि सरकार ने दागी SDO को सौंपी दी मतगणना की जिम्मेवारी ।

राजद के सांसद मनोज झा ने रात के 12 बजकर 37 मिनट पर मुख्य चुनाव आय़ुक्त को पत्र लिखा. मनोज झा ने अपने पत्र में लिखा कि सरकार ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर मतगणना के लिए एसडीओ संजीव कुमार कापर को निर्वाची पदाधिकारी बना दिया है.

इसे भी पढ़े : नहीं लडूंगा अगला विधानसभा चुनाव: अखिलेश यादव

BIG BREAKING : बिहार में परसों उपचुनाव के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री, BJP नेता का बड़ा बयान, रिजल्ट के बाद होगा खेला

उधर काउंटिंग के दौरान धांधली की आशंका से ग्रस्त तेजस्वी यादव ने खुद दरभंगा में कैंप कर रहे हैं. पार्टी के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ तेजस्वी दरभंगा में जमे हैं. दरभंगा में ही कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की काउंटिंग होनी है. वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और श्याम रजक को मुंगेर भेजा गया है. मुंगेर में तारापुर विधानसभा सीट का मतगणना होना है.

Share Now

Leave a Reply