Ranchi झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 24 दिनों से अनशनरत सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने जो वादा किया था, अब तक पूरा नहीं कर पायी है.
रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान सरकार खुद को आदिवासी-मूलवासियों का हितैषी बताती है. जितने भी सहायक पुलिसकर्मी नियुक्त हुए हैं, वे सभी आदिवासी-मूलवासी ही हैं. लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार को इनकी पीड़ा नहीं दिख रही है. 24 दिनों से ये लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार चुप है. पिछली बार सरकार के एक मंत्री इन्हें आश्वासन देकर गये थे, वह भी पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशीलता दिखाते हुए 3-4 दिन के अंदर इनके मानदेय बढ़ोतरी को लेकर फैसला ले.
साथ ही साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्टी लिख कर कहाँ कि मेरी झारखंड सरकार से अपील है कि संवेदना के साथ इन मांगों पर विचार करें-
1. पुलिस पदों में होने वाली नियुक्तियों में सहायक पुलिसकर्मी को प्राथमिकता दी जाये। इसके लिए सहायक पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण-सेवा के प्रत्येक वर्षों के लिए अतिरिक्त अंक दिये जा सकते हैं।
मेरी झारखंड सरकार से अपील है कि संवेदना के साथ इन मांगों पर विचार करें-
1. पुलिस पदों में होने वाली नियुक्तियों में सहायक पुलिसकर्मी को प्राथमिकता दी जाये। इसके लिए सहायक पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण-सेवा के प्रत्येक वर्षों के लिए अतिरिक्त अंक दिये जा सकते हैं। (1/2) pic.twitter.com/n7l3Pp2PZl— Raghubar Das (@dasraghubar) October 20, 2021
2.तत्काल इनकी सेवा पूर्व की भांति ली जाये तथा इनके मानदेय में प्रतिवर्ष निश्चित अनुपात में वृद्धि की जाये।
3.जिन पांच सहायक पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, उन्हें सरकार मुआवजा/राहत राशि प्रदान करे।
( पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की चिट्टी से )
2.तत्काल इनकी सेवा पूर्व की भांति ली जाये तथा इनके मानदेय में प्रतिवर्ष निश्चित अनुपात में वृद्धि की जाये।
3.जिन पांच सहायक पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, उन्हें सरकार मुआवजा/राहत राशि प्रदान करे। (2/2) pic.twitter.com/5XKQ2tKyKW— Raghubar Das (@dasraghubar) October 20, 2021
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यपाल से राज्य में चल रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी