दिल्ली : वामदलों के नेता रहे कन्हैया कुमार मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होंगे। इससे पहले कांग्रेस कार्यालय को फ्लेक्स और पोस्टरों से ढक दिया गया था। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी लोकसभा में वामपंथी उम्मीदवार रहे हैं। पिछले दिनों गुजरात के निर्दलीय विधायक और प्रभावशाली दलित नेता जिग्नेशन मेवाणी ने घोषणा की थी कि वह और कन्हैया कांग्रेस में शामिल होंगे। उधर, भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने पर ट्वीट कर निशाना साधा है. सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी पर कांग्रेस कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी को पार्टी में पहचानेगी. यह महज संयोग नहीं हो सकता। ‘भारत को तोड़ने’ वाली ताकतों से हाथ मिलाना अब कांग्रेस का लक्ष्य है।
Delhi | Posters welcoming Kanhaiya Kumar into Congress put up outside the Congress office ahead of his proposed joining pic.twitter.com/NucdHRXCt5
— ANI (@ANI) September 28, 2021