JSCA अध्यक्ष पद के चुनाव में एस के बेहरा और अजय नाथ गुट में होगी टक्कर

रांची JSCA स्टेडियम के आगामी होने वालें अध्यक्ष पदों के चुनाव के लिए दो गुट मैदान में उतर चुके है,जिसमें अजय नाथ सहदेव और एस के बेहरा के बीच मुकाबला होना है वहीं आपकी बता दे कि 18 मई को होने वाले झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की प्रबंधन समिति के चुनाव से पहले ‘द टीम’ के सभी प्रत्याशी गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया के सामने प्रस्तुत हुए।

उम्मीदवारों की सूची अंतिम रूप से जारी कर दी गयी है. नामांकन वापसी के बाद अब सभी 15 पदों पर 30 प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है.

एक गुट की अध्यक्षता अजय नाथ शाहदेव, तो दूसरी टीम की एसके बेहरा कर रहे हैं। दोनों गुटों ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा कर रहे हैं।

दोनों गुट इस प्रकार है-

अध्यक्ष: अजय नाथ शाहदेव उपाध्यक्ष : संजय पांडे सचिव: सौरभ तिवारी, सह सचिव : शाहबाज नदीमकोषाध्यक्ष : अमिताभ घोषकमेटी मेंबर : संजय जैन, रमेश कुमार, मिहिर प्रीतेश तोपनो, परवेज खान और रत्नेश कुमार सिंहजिला कमेटी मेंबर : वीरेंद्र पाठक, श्रीराम पुरी, राघवेंद्र नारायण सिंह और उत्तम कुमार बिस्वास
स्कूल एंड क्लब रिप्रेजेंटेटिव : उमा महेश्वर राव

अध्यक्ष: एसके बेहरा उपाध्यक्ष : नंदू पटेलसचिव : एसबी सिंह, सह सचिव : राजकुमार शर्माकोषाध्यक्ष : सौम्या सेनकमेटी मेंबर : श्रवण जाजोदिया, नवल किशोर उपाध्याय, गोपाल कृष्ण सहाय, गुरबारी हेंब्रम और मो उज्जैर जिला कमेटी मेंबर : आलोक कुमार रॉय, अरुण कुमार राय, दिनेश कुमार सिंह, प्रवीर कुमार सिंहस्कूल एंड क्लब रिप्रेजेंटेटिव : शुभम कुमार

Share Now

Leave a Reply